हाजीपुर, सितम्बर 29 -- गोरौल,संवाद सूत्र डिग्री कॉलेज के आधारशिला कार्यक्रम से लौटने के क्रम में जिला पार्षद और वैशाली के भावी विधायक प्रत्याशी के रूप में दावेदारी करने वाले के नेतृत्व में वर्तमान विधायक सिद्धार्थ पटेल के खिलाफ जनकर नारेबाजी की गई। हालांकि इस दौरान विधायक के समर्थकों ने भी विधायक के पक्ष में नारेबाजी की। मुख्यमंत्री आधारशिला कार्यक्रम के बाद जब गाड़ी में बैठकर हैलीपैड के निकट जाने लगे तो इसीक्रम में दर्जनों लोगों ने नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाते हुए विधायक सिद्धार्थ पटेल के विरुद्ध जिला पार्षद रूबी कुमारी, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष और प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष संजीव चौरसिया सहित अन्य लोगों ने विधायक गो-बैक के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसी बीच विधायक समर्थक भी आ धमके और वैशाली विधायक जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। दोनों पक्ष...