हाजीपुर, जून 2 -- वैशाली, संवाद सूत्र। वैशाली राजद प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देशानुसार होगा। यहां वैशाली के एक निजी होटल में प्रखंड राजद अध्यक्ष चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक सुबोध राय एवं सहायक पर्यवेक्षक शहबाज सिद्धकी पहुंचे थे। राजद प्रखंड अध्यक्ष को लेकर दो प्रत्याशी राम अशिष राय एवं भागीरथ राय के समर्थक काफी संख्या में पहुंचे थे। दोनों के समर्थक अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे। दोनों के समर्थक अपने-अपने उम्मीदवार को प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत करने के जिद पर अड़े थे। पर्यवेक्षक सुबोध राय दोनों पक्ष के राजद कार्यकर्ताओं की बात को सुना। पर्यवेक्षक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी राजद पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं। आप सभी के भावना को समझते हुए उमड़े जनसैलाब में कुछ भी निर्णय लेना संभव ...