हाजीपुर, जुलाई 5 -- वैशाली, संवाद सूत्र। बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य सायण कुणाल ने ऐतिहासिक चौमुखी महादेव मंदिर वैशाली में महादेव का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यह मंदिर न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि ऐतिहासिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत प्राचीन मंदिर है। मंदिर परिसर में उन्होंने श्रावण मास को लेकर मंदिर समिति द्वारा की जा रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। सायण कुणाल के पिता, पूर्व आईपीएस अधिकारी और बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष किशोर कुणाल द्वारा इस मंदिर के विकास के लिए 20 लाख रुपये की राशि आवंटित की गई थी। उनके ही प्रयासों से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस मंदिर का दौरा किया था, जिससे इस धार्मिक स्थल को राज्य सरकार द्वारा विशेष महत्व मिला। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रावण मास के...