हाजीपुर, दिसम्बर 17 -- वैशाली । संवाद सूत्र थाना क्षेत्र में शुक्रवार की संध्या थाना में पदस्थापित डाटा ऑपरेटर प्रणय कुमार पांडेय से बदमाशों द्वारा बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटी गई बाइक को हुसैन राघव के पास से बरामद कर लिया है। हालांकि इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान चिह्नित कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेने का दावा पुलिस ने किया है। पुलिस की तत्परता से लूटी गई बाइक की बरामदगी के बाद क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है। इस संबंध में जानकारी सदर-2 एसडीपीओ गोपाल मंडल ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...