हाजीपुर, अक्टूबर 5 -- वैशाली, संवाद सूत्र। वैशाली थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव में गुरुवार की शाम अपराधियों ने एक युवक का अपहरण कर जमकर पिटाई की और मोबाइल, नकदी व सोने की चेन लूट ली। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंसूरपुर गांव निवासी विकास कुमार ने बताया कि शाम करीब सात बजे वह मसूरकर बाजार स्थित पान की दुकान पर पान खा रहे थे। इसी दौरान पहले से मौजूद अपराधी प्रवृत्ति के दो युवक अशोक कुमार ग्राम फुलाढ और अविनाश कुमार ग्राम चक नथुआ, थाना वैशाली उनसे उलझ गए। गाली-गलौज का विरोध करने पर दोनों ने मारपीट की और जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर चक मंसूर विद्यालय के पास ले गए। वहां बेरहमी से पिटाई की गई। विकास कुमार का आरोप है कि अपराधियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें...