हाजीपुर, फरवरी 14 -- वैशाली। संवाद सूत्र ऐतिहासिक चौमुखी महादेव पर महाशिवरात्री धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। मंदिर के पुजारी सतीश मिश्रा ने बताया कि महाशिवरात्री को लेकर गुरुवार को मंदिर कमिटी की बैठक अध्यक्ष हरिहर प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में मंदिर परिसर में आयोजित की गई। मंदिर में महाशिवरात्री के दिन इस बार श्रद्धालु चार प्रहर पूजा अर्चना करेंगे। विशेष पूजा अर्चना, श्रृंगार एवं भोले बाबा का अभिषेक इस बार विशेष रूप से किया जाना है। मंदिर के सचिव डा. बसंत कुमार सिंह ने कहा कि यहां महाशिवरात्री के दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु का जुटान होगा। इसलिए मंदिर परिसर में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सूचित की गई है। जल चढ़ाने आने वाले किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत नहीं हो। इसका ख्याल मंदिर...