हाजीपुर, अक्टूबर 30 -- हाजीपुर । हिंदुस्तान प्रतिनिधि मोंथा तूफान का असर उत्तर बिहार के जिलों पर पड़ रहा है। जिसकी वजह से कई जिलों में बूंदाबांदी हो रही है। बूंदाबांदी की वजह से किसानों को नुकसान होगा और मौसम के तापमान में गिरावट होगी। इससे ठंड भी बढ़ने का अनुमान लगाया गया है। बूंदाबांदी बारिश मंगलवार की देर रात से हो रही है। जो बुधवार के शाम तक होती रही। मौसम विभाग के अनुसार बूंदाबांदी बारिश दो दिनों तक होगी। कुछ इलाके में मध्यम बारिश होगी, तो कुछ क्षेत्रों में सामान्य बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विद्यालय पूसा के वरीय वैज्ञानिक ए. सत्तार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी एवं तटबंदीय क्षेत्र से उठे मोंथा तूफान की वजह से उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश होगी, तो कह...