एक संवाददाता, मई 24 -- वैशाली जिले के महुआ बाजार के गोला रोड में अपराधियों ने एक थोक गल्ला व्यवसायी की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं पुत्र को पिस्टल के बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से भाग रहे तीन अपराधियों में से एक को बाजार के लोगों ने दबोच लिया, जबकि दो बाइक छोड़ फायरिंग करते हुए भाग निकले। मृतक 60 वर्षीय विनोद चौधरी महुआ बाजार के स्व. बनारसी चौधरी के पुत्र थे। जबकि पुत्र डॉ. राहुल का सिर चोट से लहूलुहान है। बताया जा रहा है कि शनिवार को एक बाइक से आए तीनों अपराधी विनोद चौधरी की दुकान में घुसे। इसके बाद पिस्टल निकाल लिया। विनोद चौधरी ने हस्तक्षेप किया तो उनके सीने में गोली दाग दी। जिससे मौके पर मौत हो गई। वहीं पुत्र डॉ. राहुल के सिर पर पिस्टल की बट से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। गोली चलते ही व...