वैशाली, मई 1 -- बिहार के वैशाली में गुरुवार को बेलगाम पिकअप वाहन ने कहर ढाया। गाड़ी के ड्राइवर ने रोड के किनारे पर खड़े पांच लोगों को कुचल दिया जिसमें एक की मौत हो गई। शेष चार लोग जख्मी हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर है। मृत युवक की पहचान रौशन कुमार, 24 वर्ष के रूप में की गयी है। गंभीर रूप से घायलों को पटना रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है। घटना हाजीपुर-लालगंज एसएच 74 की है। पुलिस ने दमकल बुलाकर जलती आग को बुझा दिया। एहतियाती तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है। यह भी पढ़ें- मेरी सोच पापा से अलग, चिराग ने फिर छेड़ा बिहार वाला राग; नीतीश को RJD ने चेताया जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन से किसी को ठोकर लग गई थी। डर के मारे ड्राइव...