संवाद सूत्र, दिसम्बर 9 -- बिहार के वैशाली जिले में लालगंज-हाजीपुर एसएच-74 पर मंगलवार की सुबह रफ्तार का कहर उस वक्त देखने को मिला जब तेज रफ्तार बस और टेंपो में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में टेंपो के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे में टेंपो पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन ने हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। वहीं टेंपो पर सवार सभी यात्री छिटककर दूर जा गिरे। हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों की मदद से हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया। हाजीपुर सदर अस्पताल से दो गंभीर रूप से घायल लोगों को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। अन्य सात लोगों का इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर और घटारो के निजी अस्पताल में किया जा रहा है। दिल दहला देने वाली यह घटना लालगंज-हाजीपुर मुख्यमार्ग पर करताहां थाना क्षेत्र...