मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। वैशाली के करताहां थाना के घटारो गांव में 25 अक्तूबर की रात छापेमारी के दौरान बरामद हथियारों में पुलिस पिस्टल भी मिली थी। यह पिस्टल अपराधी तक कैसे पहुंची, इसका सुराग ढूंढ़ने का निर्देश डीआईजी चंदन कुशवाहा ने वैशाली पुलिस को दिया है। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने करताहां थाना के घटारो गांव में वीरेंद्र सिंह के ठिकाने पर छापेमारी की थी। इसमें वीरेंद्र के पड़ोसी महिला चुनमुन देवी के घर में छिपाए गए हथियारों का जखीरा मिला था। 9 एमएम रेगुलर पुलिस पिस्टल के अलावा, .32 बोर की रेगुलर पिस्टल, मेड इन अमेरिका लिखा 9 एमएम रेगुलर पिस्टल, तीन अतिरिक्त मैग्जीन, 9 एमएम बोर के 18 कारतूस, 7.65 बोर के 12 कारतूस, 6.62 के पांच कारतूस, 8 एमएम के पांच कारतूस और दो हॉलिस्टर व 7.20 लाख रुपये समेत कई सामान जब्त...