हाजीपुर, जून 6 -- वैशाली। संवाद सूत्र वैशाली के मदरना बाजार के समीप प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सा केंद्र की आधारशीला रखी गई। स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल ने गुरुवार को मदरना की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए पशु प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सा के नये भवन का शिलान्यास किया। विधायक ने पशुपालन मंत्री से मिलकर मदरना में पशुओं की उचित देखभाल और बेहतर इलाज के लिए प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सा की मांग रखी थी, ताकि गांव के पशु पालकों को समय-समय पर पशुओं की संबंधित बीमारियों और उनकी रोकथाम के लिए उचित परामर्श और दवाइयां मिल सके। मंत्री ने मौके पर मंजूरी दे कर इस इलाके का मान रखा। स्थानीय विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है। जिस दिन विधायक की शपथ ली उसी दिन से मेरा एक ही लक्ष्य है की मैं इलाके के लिए ज्यादा से ज्यादा विकास के काम क...