नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- Pappu Yadav FIR: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही आचार संहिता उल्लंघन के मामले में केस दर्ज होना भी शुरू हो गया है। पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर आदर्श आचार संहिता का केस दर्ज हो गया है। सीओ के आवेदन पर सहदेई थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है। विधानसभा चुनाव 2025 का यह पहला मुकदमा है। वैशाली में उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच रुपए बांटा जिसका वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई। पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और नित्यानंद राय पर निशाना साधा सांसद ने गुरुवार की शाम सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी पंचायत के गनियारी में कटाव पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने सभी 80 कटाव पीड़ितों को चार-चार हजार रुपए की आर्थिक मदद दी। सांसद कहा कि गनियारी में कटाव से 150 से...