हाजीपुर, जनवरी 24 -- वैशाली,संवाद सूत्र। सरस्वती पूजा के अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से समाजसेवी अखिलेश चौहान द्वारा गांव में पुस्तकालय का निर्माण कर बच्चों को पूजा पाठ के साथ साथ पठन पाठन से जुड़ने का अपील किया। यहां प्रखंड क्षेत्र के हहारो में गांव के बच्चे गांव में पढ़े इसके लिए पुस्तकालय का निर्माण कराया गया है। अखिलेश चौहान नामक इस पुस्तकालय में गांव के पूर्व मुखिया अवध बिहारी सिंह द्वारा जमीन दान दी गई है। पुस्तकालय भवन का उद्घाटन पूर्व मुखिया अवध बिहारी सिंह द्वारा किया। श्री चौहान ने बताया कि गांव में पुस्तकालय निर्माण को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि से आग्रह किया गया,मगर उनके द्वारा कोई सुध नहीं ली गई। थकहार कर हम सभी ग्रामीणों द्वारा एक बैठक बुला कर गांव में पुस्तकालय निर्माण का फैसला लिया गया। सभी के सहयोग से इसका निर्माण हुआ...