मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पारू के मंगुरहिया में मिनी गन फैक्ट्री के तार मुंगेर के कारीगरों से जुड़ रहे हैं। यहां ऑर्डर के हिसाब से मुंगेर से कारीगर मंगाकर पिस्टल व कट्टा बनवाया जाता था। वैशाली के कटहरा थाना के चपैठ में पांच साल पहले मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ था। कटहरा में ही पिस्टल बनाने की ट्रेनिंग प्रदीप कुमार शर्मा व उज्जवल उर्फ कट्टा ने ली थी। चपैठ गांव में पिस्टल व कट्टा बनाने की फैक्ट्री बंद होने के बाद शातिरों ने पारू में मिनी गन फैक्ट्री बना ली थी। हालांकि, यहां पर ऑर्डर के हिसाब से पिस्टल व कट्टे का निर्माण किया जा रहा था। जांच में ऐसे कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जिसके सत्यापन में पुलिस टीम जुट गई है। मंगुरहिया स्थित मिनी गन फैक्ट्री से जब्त पिस्टल के बट पर पीतल का स्टार बना हुआ था। अहियापुर...