हाजीपुर, जुलाई 15 -- वैशाली। सं.सू. ऐतिहासिक चौमुखी महादेव मंदिर में सावन की पहली सोमवारी को काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। पहली सोमवारी को जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर कमेटी की ओर से रात्रि के 12 बजे पूजा अर्चना के बाद जैसे ही मंदिर का पट खोला गया जलाभिषेक के लिए पहलेजाघाट, बसंताघाट, रेवा घाट आदि जगहों से जलभर के आये श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। घंटों कतार में खड़े होने के बाद भक्तों ने जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना किया। काफी संख्या में स्थानीय महिला-पुरुष श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचे, ऐसे में दोपहर बाद तक कतार लगी रही। मंदिर कमेटी द्वारा इस वर्ष जलाभिषेक को ले दो अर्घा बनाया गया था। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था। वैशाली - 01- महनार क...