हाजीपुर, नवम्बर 15 -- 20वें राउंड की गिनती के बाद रूझान में जैसे ही प्रत्याशियों ने बड़ी बढ़त हासिल की जश्न का शुरू हो गया दौर दोपहर बाद हाजीपुर स्थित भाजपा के प्रधान कार्यालय में कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े के साथ जश्न के रंग में रंगने लगे भाजपा के निवर्तमान विधायक अवधेश सिंह की बात करें तो उन्होंने 50.27 फीसदी वोट के साथ लगाया चौका हाजीपुर। हि.टी. वैशाली जिले में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिली है। इस बार भाजपा और जदयू ने तीन-तीन सीटों पर कब्जा जमाया है। वहीं एक सीट पर उतरे लोजपा प्रत्याशी ने भी लालू यादव के बड़े लाल और महुआ के निवर्तमान विधायक डॉ मुकेश रौशन को हराकर जीत का सेहरा माथे पर सजाया है। हाजीपुर, लालगंज, पातेपुर, राजापाकर, महनाार, महुआ और वैशाली में जश्न का माहौल है। 20वें राउंड की गिनती के बाद रूझान में जैसे ही प्रत्याशियों ने बड़ी बढ़त...