हाजीपुर, सितम्बर 2 -- हाजीपुर। निज संवाददाता विधानसभा चुनाव की तैयारी में राजग गठबंधन ने एक जुटता के साथ विधान सभा वार कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी की है। 03 सितंबर को वैशाली विधानसभा में वृहत स्तर पर एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। इसी के साथ महनार और लालगंज में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन की तैयारी चल रही है। राजग गठबंधन की ओर से तिथि निर्धारित कर दी गई है। यह जानकारी सोमवार को जदयू कार्यालय में एनडीए के सभी घटक दलों के जिलाध्यक्षों ने संयुक्त रूप से आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में दी। जदयू के जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि विधान सभा वार सम्मेलन के लिए प्रदेश स्तर से अलग-अलग टीम बना दी गई है। वैशाली के टीम का नेतृत्व राज्य सभा सदस्य संजय झा करेंगे। वहीं महनार विधानसभा में 07 सितंबर को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन का नेतृत्व जदयू के प्रदेश अ...