हाजीपुर, जुलाई 23 -- बिहार से वैशाली जिले में बुधवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर रंगीला चौक के पास एक ट्रक और हाइवा की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के तुरंत बद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। मरने वालों में पिता-पुत्र और एक अन्य ड्राइवर शामिल है। जानकारी के अनुसार ट्रक महुआ की तरफ से आ रहा था, जबकि ट्रक हाजीपुर से महुआ जा रहा था। हादसे में ट्रक के चालक और खलासी दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों आपस में पिता-पुत्र थे। जबकि हाइवा के ड्राइवर ने दम तोड़ दिया। एक्सीडेंट के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरातफरी का माहौल रहा।ट्रक सवार पिता-पुत्र की मौत इस हादसे में ट्रक में...