हाजीपुर, जून 26 -- वैशाली। संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के मझौली पंचायत के बरहटिया गांव में वार्ड संख्या- 05 के चौर में अचानक आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। आग इकड़ी में लगी और इतनी तेजी से फैल रही थी कि यदि समय पर काबू नहीं पाया जाता, तो कई घर भी इसकी चपेट में आ सकते थे। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आसपास के समर्सिबल पंपों की मदद से आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। वहीं लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही मझौली पंचायत के मुखिया पति संजीव सिंह मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दमकल की टीम द्वारा समय पर पहुंचकर आग बुझाने मे सफलता पाई। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में लगभग एक एकड़ में लगे इकड़ी जल कर राख हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...