हाजीपुर, अक्टूबर 14 -- वैशाली । संवाद सूत्र आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के वैशाली-मुजफ्फरपुर सीमा पर बने चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। पुलिस अवर निरीक्षक राम तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल की ओर से प्रत्येक आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। चुनाव के मद्देनजर पुलिस की ओर से अवैध शराब, नगद राशि, हथियार या किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तुओं की जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की जा रही है, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर रोक लगाई जा सके और शांति एवं निष्पक्ष वातावरण में मतदान संपन्न हो। वैशाली - 01 - सोमवार को वैशाली-मुजफ्फरपुर ...