पटना, अप्रैल 9 -- पर्यटन विभाग की ओर से तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार से हो रहा है। महोत्सव का उद्घाटन उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह समारोह की अध्यक्षता करेंगे। मौके पर मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव होंगे। स्थानीय सांसदगण केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान, मोतीलाल प्रसाद, वीणा देवी, उपेंद्र कुशवाहा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। पर्यटन निदेशक उदयन मिश्रा ने बताया कि पहले दिन संध्या में सात बजे भगवान महावीर के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी। इसके बाद प्रसिद्ध बॉलीवुड पार्श्वगायक बी प्राक अपनी प्रस्तुति देंगे। दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद प्रसिद्ध पार्श्वगायिका मैथि...