गया, जुलाई 31 -- वैशाली में हाल ही सम्पन्न हुए बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मारक स्तूप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए विभिन्न देशों के वरीय बौद्ध भिक्षुओं एवं लामाओं को गुरुवार को बोधगया स्थित बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी) कार्यालय में सम्मानपूर्वक आभार पत्र सौंपा गया। बीटीएमसी की सचिव डॉ. महाश्वेता महारथी ने बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि की पहल पर यह पत्र सभी आमंत्रित अतिथियों को दिया। यह पहल वैश्विक बौद्ध समुदाय के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का प्रतीक है। इस अवसर पर डॉ. महारथी ने बताया कि वैशाली बुद्ध से जुड़ा एक महत्वपूर्ण स्थल है, जहां इस भव्य आयोजन में अंतरराष्ट्रीय सहभागिता से बिहार की बौद्ध धरोहर को वैश्विक मान्यता मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि सचिव कुमार रवि का गया जिले से विशेष जुड़ाव ...