हाजीपुर, फरवरी 16 -- वैशाली । संवाद सूत्र वैशाली थाना क्षेत्र के अलहदादपुर गंडक नदी किनारे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार दोपहर छापेमारी अभियान चलाकर 20 देसी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया। इस दौरान पुलिस ने करीब 4 हजार लीटर कच्चा जावा नष्ट किया। हालांकि हर बार की तरह शराब भट्टी संचालक एवं शराब तस्कर पुलिस की गिरफ्त से फरार होने में कामयाब रहे। जिसके बाद थानाध्यक्ष रविंद्र पाल के नेतृत्व में छापेमारी कर बीस देशी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया एवं करीब 4 हजार लीटर कच्चा जावा नष्ट किया। इस दौरान पुलिस ने दर्जनों प्लास्टिक ड्रम एवं गैलन को आग लगाकर जला दिया। थानाध्यक्ष रविंद्र पाल ने बताया कि अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार, श्रीराम तिवारी, चौकीदार उमेश कुमार सहित अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...