हाजीपुर, अगस्त 2 -- वैशाली । सं.सू. वैशाली विधानसभा क्षेत्र के मदरना पंचायत के बिशनपुर पलटू गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने क्षेत्रवासियों को विकास की बड़ी सौगात दी। वैशाली विधानसभा में 145 सड़कों और 3 पुलों का शिलान्यास किया गया। सड़कों की कुल लम्बाई 201.975 किलोमीटर है। जिसकी लागत 165.95 करोड़ है। वहीं कुल तीन पुल जिसकी लम्बाई 94.02 किलोमीटर है। उसको बनाने में 9.11 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके बाद जनसवाद करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि वैशाली क्षेत्र की विकासात्मक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन योजनाओं को स्वीकृति दी गई है, जिससे ग्रामीण परिवहन व्यवस्था सशक्त होगी और आर्थिक गतिविधियों को गति म...