गोरखपुर, नवम्बर 7 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नई दिल्ली से गोरखपुर होते हुए बरौनी जाने वाले वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने 50 लाख रुपये नकद की बरामदगी की है। अंदेशा जताया जा रहा है कि इस रकम को बिहार चुनाव में बांटने के लिए भेजा जा रहा था। टीम ने मोकामा निवासी एक व्यक्ति को नकदी के साथ पकड़ा है। जीआरपी और आरपीएफ ने नकदी की जांच के लिए गोरखपुर की आयकर की टीम को बुलाया है। आयकर विभाग के आशुतोष और चन्द्रमणि मौके पर जांच कर रहे हैं। जीआरपी इंस्पेक्टर अनुज सिंह ने बताया कि गोरखपुर प्लेटफार्म पर नकदी पकड़ी गई है। पकड़ा गया व्यक्ति बिहार के मोकामा जिले का है। 50 लाख रुपये की गिनती हो चुकी है। गिनती जारी है। रकम बढ़ भी सकती है। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...