बेगुसराय, मई 12 -- भगवानपुर। थाना क्षेत्र के भगवानपुर-संजात पथ पर ताजपुर तीन बटिया के समीप गुरुवार की सुबह में बोरे में बंद मिली लाश की पहचान हो गई। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि उक्त युवक की पहचान वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के हसनपुर ओस्ती निवासी लाल बाबू पासवान के पुत्र भोला पासवान के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को पहचान के बाद लाश को दाह संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया। सूत्रों के अनुसार घटना के दो दिन पूर्व ही उक्त युवक लापता था। परिजनों ने महुआ थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...