हाथरस, सितम्बर 19 -- हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज के समापन अवसर पर देर रात तक मेला में भारी भीड़ जमी रही। मेला पंडाल में हुए संगीत सम्मेलन में आये कलाकारों को देखने को हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और देर रात तक जमे रहे। हरियाणवी गायक कलाकार मासूम शर्मा की प्रस्तुति के बाद भी अन्य कलाकारों को सुनने के लिए श्रोता रात बारह बजे तक डटे रहे। मासूम शर्मा और कुलदीप कौशिक के बाद वैशाली चौधरी अन्य कलाकारों ने परफॉर्म किया। सबसे पहले एंडी जाट ने केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के सामने आरएलडी आई रे गाना गाया। गुरुवार को देवछठ मेला के आखिरी दिन संगीत सम्मेलन का आयोजन होने से पहले ही लोग पंडाल में पहुंचना शुरू हो गये थे। मेला के मुख्य आकर्षण में से एक संगीत सम्मेलन को लेकर लोगों में जबरदस्त दीवानगी देखी गई। कार्यक्रम में एंडी जाट, मासूम शर्मा और कुलदीप...