हाजीपुर, जनवरी 24 -- हाजीपुर । निज संवाददाता मुख्यमंत्री के नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा में स्वागत के लिए वैशाली जिले के महुआ और जंदाहा प्रखंड के बटेश्वर नाथ मंदिर के आसपास का इलाका सज-धजकर तैयार है। शनिवार की दोपहर बाद सीएम समृद्धि यात्रा में वैशाली के महुआ और बटेश्वर नाथ मंदिर पहुंचेंगे। इस दौरान सीएम 15194.31 करोड़ की लागत से कुल 128 विकास योजनाओं का तोहफा वैशाली वासियों को देंगे। मुख्य समारोह के अवसर पर रिमोट से 103 योजनाओं उद्धाटन करेंगे। साथ ही 25 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पूर्ण हुई योजनाओं में पंचायती राज विभाग व जिला परिषद की सर्वाधिक 57 योजनाएं शामिल हैं। बटेश्वर नाथ मंदिर के पास सभा के लिए बड़े भू-भाग में हाईटेक पंडाल का निर्माण किया गया है। जहां बड़ी संख्या में सीएम को देखने और सुनने के लिए पहुंचेंगे। वहीं सुरक्षा के भी व्...