पटना, अगस्त 19 -- रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) की बहुप्रतीक्षित नई फास्ट मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दे दी है। यह ट्रेन वैशाली और कोडरमा के बीच चलेगी। इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर मुख्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है। इस सेवा की औपचारिक शुरुआत 22 अगस्त को होगी। इसके लिए विशेष उद्घाटन ट्रेनें चलाई जाएंगी। नई ट्रेन संख्या 63383/63384 वैशाली-कोडरमा फास्ट मेमू होगी। यह हफ्ते में छह दिन (सोमवार को छोड़कर) चलेगी। वैशाली से सुबह 05:15 बजे खुलकर यह ट्रेन हाजीपुर, सोनपुर, पटना, फतुहा, बख्तियारपुर, बिहारशरीफ, नालंदा, राजगीर, तिलैया, गया और गुरपा होते हुए दोपहर 15:15 बजे कोडरमा पहुंचेगी। वापसी में कोडरमा से ट्रेन 16:45 बजे खुलेगी और रात 02:45 बजे वैशाली पहुंचेगी। इस ट्रेन में 12/16 कोच की मेमू रेक लगाई जाएगी। इसका प्राथमिक रखरखाव सोन...