वैशाली, जुलाई 7 -- बिहार के वैशाली में सर्प मित्र के नाम से चर्चित जेपी यादव की सांप काटने से मौत हो गई। रविवार को राजापाकर में एक नाग निकला था जिसे पकड़ने के लिए उन्हें बुलाया गया था। रेस्क्यू करते जेपी यादव को जहरीले कोबरा ने डंस लिया। देखते-देखते जेपी यादव जमीन पर लुढ़क गए और उनकी मौत हो गई। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इससे पहले सैकड़ों सांपों को जीवन दान देने वाले समस्तीपुर के स्नेकमैन जय सहनी की भी सर्पदंश से मौत हो गई। जेपी यादव वैशाली के राजापाकर थाना इलाके के चकसिकंदर गांव के रहने वाले थे। उन्हें सांपों से डर नहीं लगता था। वे किसी भी सांप को आसानी से पकड़ लेते थे और उन्हें जंगल की ओर ले जाकर छोड़ देते थे। रविवार को इलाके में एक पुराना और विशाल कोबरा निकला था। लोगों ने रेस्क्यू के लिए उन्हें बुलाया। जब वे सांप को पकड़ने की कवाय...