हाजीपुर, जुलाई 13 -- लालगंज। संवाद सूत्र स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर मध्य प्रदेश से बुलाकर एक युवती के साथ जोर जबरदस्ती करने का ममला सामने आया है। घटना शनिवार की देररात रेफरल अस्पताल के सामने एक मकान में घटी। लड़की ने आरोप लगाया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैतीपुर में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सुनील कुमार ने दारू पीकर बलात्कार करने के प्रयास किया। उसने युवती के कपड़े फाड़ दिए और मारपीट के दौरान युवती का एक दांत तोड़ दिया। सुनील कुमार रेफरल अस्पताल के सामने ही क्वार्टर लेकर रहते हैं। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुनील कुमार राजस्थान के हैं और यहां स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करते हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश की रहने वाली एक युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर लालगंज बुलाया था और उसे अपने कमरे में ही रुकवाया। शनिवार की देर ...