हाजीपुर, दिसम्बर 4 -- वैशाली । संवाद सूत्र वैशाली गांव निवासी एक युवक की उत्तर प्रदेश के बलिया थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उसके तीन मित्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान धीरज कुमार उम्र 24 वर्ष, पिता कृष्णमोहन सिंह वैशाली नया टोला निवासी के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार धीरज अपने तीन दोस्त केशव तिवारी, ऋतिक कुमार और रौशन कुमार सभी वैशाली गांव निवासी के साथ कार से किसी कार्यक्रम में शामिल होने बनारस जा रहा था। इसी दौरान बलिया हाईवे पर उनकी कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतना भीषण थी कि धीरज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके तीनों साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। घटना बुधवार देर रात की है। मृतक चार भाई एवं तीन बहनों में सबसे छोटा था। समाचार लिखे ...