पटना, नवम्बर 30 -- बिहार स्टेट दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के बैनर तले वैशाली स्थित प्राचीन जैन मंदिर में स्वर्ण कलश एवं स्वर्ण ध्वज की स्थापना बड़े धूमधाम एवं श्रद्धा भाव से हुई। यह आध्यात्मिक अनुष्ठान जैन मुनि सराक केशरी विशल्य सागर महाराज के नेतृत्व में आयोजित किया गया। मौके पर अलका दीदी एवं भारती दीदी ने भी उपस्थिति दर्ज करायी। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के साथ-साथ देश के विभिन्न भागों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर पटना के सुबोध जैन ने स्वर्ण कलश चढ़ाया और पटना के अजय जैन एवं एमपी जैन, डॉ.गीता जैन तथा छपरा के राजेश जैन ने स्वर्ण ध्वज स्थापित किया। धार्मिक अनुष्ठान का संचालन एवं विधि-विधान मुरैना के पंडित मुकेश जैन ने संपन्न कराया। मौके पर सारिका जैन, सोहम एवं सन्मति जैन, छपरा के अभय जैन सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।...