मुजफ्फरपुर, मई 28 -- गोरौल, हिंदुस्तान संवाददाता। वैशाली जिले के डीएम यसपाल मीणा ने मंगलवार को गोरौल के विभिन्न गावों का दौरा कर आयुष्मान कार्ड निर्माण की स्थिति का निरीक्षण किया। साथ ही विकास योजनाओं का भी जायजा लिया। डीएम ने आमलोगों से रूबरू हो कर विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने खासकर आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कटरमाला गांव के कई डीलरों के पास पहुंचे और अभी तक आयुष्मान कार्ड से संबंधित जानकारी ली। उसके बाद गांव के जल नल योजना, राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा कर समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ डीडीसी कुंदन कुमार...