हाजीपुर, नवम्बर 22 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र आरएन कॉलेज हाजीपुर में शनिवार को आरएन मेमोरियल लेक्चर शृंखला के दूसरे व्याख्यान का शुभारंभ किया गया। 'वैशाली : लोकतंत्र का पालना' विषय पर आयोजित व्यख्यान के मुख्य वक्ता राजनीति विज्ञान विभाग, बीआर अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के प्रोफेसर रिपु सदन सिंह ने विषय पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में एनएसएस और एनसीसी कैडेट ने मुख्य वक्ता को गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया। कॉलेज सभागार में राष्ट्रगान और दीप प्रज्ज्वलन के बाद महाविद्यालय के संस्थापक स्व. राजनारायण सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्राचार्य प्रो. विनोद मंडल ने मुख्य वक्ता को स्मृति चिह्न तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मंचासीन प्रो. किरण कुमारी को भी सम्मानित किया गया। प्रारंभ में कार्यक्रम की संय...