छपरा, जनवरी 28 -- दरियापुर।डेरनी के सूतिहार खेल मैदान में चल रहे एपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन बैशाली की महिला टीम ने छपरा की टीम को 10 विकट से हरा कर कप पर कब्जा जमा लिया।पहले खेलते हुए छपरा की टीम ने 8 विकेट पर 96 रन बनाई।जवाब में खेलने उतरी वैशाली की टीम ने बिना विकेट खोए हुए ही सातवें ओवर में ही मैच को जीत लिया।वैशाली की तरफ से ओपनर रानी व श्रुति गुप्ता ने शानदार खेल दिखाया।रानी ने नाबाद 56 रन बनाए।उसे मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।विजेता टीम को आयोजक व फिल्म अभिनेता अखिलेश कुमार यादव,भोजपुरी अभिनेत्री प्रियंका राय व समाजसेवी करिश्मा राय ने संयुक्त रूप से कप प्रदान किया।महिला टीम के इस मुकाबले को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ जुटी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...