पटना, मई 28 -- बिहार में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। अब वैशाली जिले की एक महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई है। पांच दिन पहले उसकी पटना एम्स में सर्जरी हुई थी। मंगलवार को उसकी रूटीन जांच की गई, तो कोरोना संक्रमित पाई गई। वहीं, पटना में अब तक कोविड के 9 केस मिल चुके हैं। इनमें से 3 पूरी तरह टीक हो चुके हैं, जबकि तीन मरीजों का एम्स में इलाज चल रहा है। पटना में एनएमसीएच और आईजीआईएमस में कोरोना टेस्ट शुरू हो गया है। पीएमसीएच में भी गुरुवार से कोविड की जांच शुरू कर दी जाएगी। बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार वैशाली जिले के महनार प्रखंड की एक 58 वर्षीय महिला जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित पाई गई। महिला को 20 मई को पेट दर्द की शिकायत पर पटना एम्स में इलाज के लिए भर्ती किया गया था। उसका 23 मई को हर्निया का ऑपरेशन हुआ था। फिलह...