हाजीपुर, अक्टूबर 10 -- स्नातक के समाज शास्त्र परीक्षा में अमिशा को गोल्ड मेडल से नवाजा गया हाजीपुर। नि.सं. वैशाली जिले की बेटी अमिशा ने पटना विश्वविद्यालय के मगध महिला महाविद्यालय में स्नातक की परीक्षा में समाज शास्त्र विषय में गोल्ड मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। पटना विवि के जय प्रकाश नारायण अनुसद भवन (सीनेट हॉल) में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में अमीशा कुमारी सिंह को स्वर्ण पदक नवाजा गया। मुख्य अतिथि आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह एवं प्रोफेसर शिव जतन ठाकुर द्वारा प्रदान किया गया। अमिशा सिंह देसरी की रहने वाली है। वह कहती है कि सिविल सर्विसेज में अपना करियर बनना चाहती हूं। अपना पूरा ध्यान कॉलेज में नियमित कक्षा पर दिया। इसका परिणाम यह हुआ कि मैं हर सेमेस्टर में अच्छे अंक ला पायी। पहले सेमेस्टर में ही मुझे यह समझ में आ ग...