मुजफ्फरपुर, अप्रैल 18 -- मुजफ्फरपुर। वैशाली एक्सप्रेस के बाद अब रेलवे ने 12561/62 स्वतंत्रता सेनानी में स्वदेशी कवच लगाया है। स्वतंत्रत सेनानी जयनगर से नई दिल्ली के बीच चलती है। मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली यह दूसरी ट्रेन है, जिसमें स्वदेशी कवच लगाया गया है। मालूम हो कि, 'कवच एक स्वदेशी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली है, जिसे ट्रेनों के संचालन में सुरक्षा बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह ट्रेनों को खतरे के संकेत पर सिग्नल पार करने और टक्कर रोकने के लिए सुरक्षा प्रदान करती है। लोको पायलट को सिग्नल और गति सीमा की जानकारी देती है। साथ ही, कोहरे या भारी बारिश में खराब दृश्यता के दौरान पायलट को सिग्नल की दृश्यता बरकरार रखने में मदद करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...