सहरसा, दिसम्बर 22 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। नए साल की शुरुआत से पहले टिकट किराया वृद्धि का झटका लगेगा। सहरसा से विभिन्न रूटों पर चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के स्लीपर और एसी कोच में 26 दिसंबर से किराए 11 से 58 रुपये तक बढ़ जाएंगे। इससे यात्रियों की जेब पर भार बढ़ेगा। वैशाली एक्सप्रेस के स्लीपर और एसी कोच में सहरसा से नई दिल्ली के सफर में किराया 25 रुपए 86 पैसे बढ़ जाएगा। आनंद विहार के स्लीपर और एसी कोच में सहरसा से आनंद विहार की यात्रा में किराया 23 रुपये 72 पैसे बढ़ जाएंगे। सहरसा-बांद्रा हमसफर का किराया 41 रुपए 2 पैसे बढ़ जाएगा। वहीं सहरसा-अहमदाबाद एक्सप्रेस के स्लीपर व एसी कोच का किराया 45 रुपये 54 पैसे बढ़ जाएंगे। हाटे बजारे एक्सप्रेस से मानसी के रास्ते सियालदह के सफर में एसी व स्लीपर कोच में किराए 11 रुपये 78 पैसे तो मधेपुरा, पूर्णिया के ...