मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर। नई दिल्ली-सहरसा 12554 वैशाली एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी से रविवार दोपहर अररिया निवासी 18 वर्षीय मो. तोसिफ के शव को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जीआरपी के सहयोग से उतारा गया। उसके बहनोई मो. साबिर शव की शिनाख्त कर उसे अपने साथ ले गए। मो. साबिर ने जीआरपी को बताया कि तोसिफ दिल्ली में रहता था। उसकी तबीयत खराब थी। इस कारण घर लौट रहा था। रास्ते में उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। एक पैसेंजर ने कॉल कर बताया कि उसकी मौत रास्ते में हो गई। इसके बाद वे लोग आनन-फानन में मुजफ्फरपुर पहुंचकर उसके शव को लेने पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...