सहरसा, सितम्बर 21 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। देश की राजधानी दिल्ली के लिए रोज चलने वाली इकलौती ट्रेन वैशाली एक्सप्रेस का ललितग्राम तक विस्तार को लेकर बनाए जा रहे दवाब का विरोध शुरू हो गया है। सोशल मीडिया एक्स पर यह मामला लगातार ट्रेंड कर रहा है। लोग एक्स पर पीएमओ, रेल मंत्री और रेलवे के अधिकारियों को टैग करते अपना-अपना आक्रोश जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि सुपौल और झंझारपुर के सांसद नई ट्रेन मांगने की बजाय सहरसा की हर ट्रेनों का विस्तार मांगते हैं। सहरसा जिले के लोगों की परेशानी को नजरअंदाज करते यहां की अच्छी ट्रेनों का ललितग्राम तक विस्तार करते उसे बर्बाद किया जा रहा है। इसका उदाहरण मात्र चार घंटे में सहरसा से राज्य की राजधानी पहुंचाने वाली राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस है। जिसका 19 सितंबर से ललितग्राम तक विस्तार के बाद से वह रोजाना एक स...