मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर/सकरा, हिन्दुस्तान टीम। समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के बीच वैशाली एक्सप्रेस में हॉट एक्सेल होने से चिंगारियां निकलने लगी। धुंआ उठने लगा। खुदीरामबोस पूसा स्टेशन मास्टर की सूचना पर कंट्रोल के आदेश पर ललितग्राम-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस को ढोली स्टेशन के होम सिग्नल पर रोका गया। आरपीएफ के जवान व पदाधिकारी के साथ प्वाइंट्समैन अग्निशमन यंत्र से कोच के नीचे घुसकर हॉट एक्सेल को ठंडा किया। इस दौरान अफरातफरी मच गई। बोगी से यात्री कूदने लगे। हालांकि कसी को कोई क्षति नहीं पहुंची। मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद कैरेज विभाग के मैकैनिकों ने फिर से हॉट एक्सेल की जांच की। इस दौरान ट्रेन फिट पायी गयी और वह हाजीपुर के लिए रवाना हो गयी। इस दौरान मुजफ्फरपुर जंक्शन पर नियमित ठहराव से दो मिनट अतिरिक्त वैशाली एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर ज...