नैनीताल, जून 17 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर के योग विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित दस दिवसीय जागरण एक योग अभियान के अंतर्गत परिसर के छात्र विभिन्न विद्यालयों और संस्थानों निशुल्क योग सिखा रहे हैं। मंगलवार को योग कार्यशाला के पांचवे दिन योग विभाग कि छात्रा वैशाली आर्या ने शेरवुड कॉलेज तल्लीताल में योग और उसके लाभ की जानकारी दी। इसके साथ ही छात्रों को हठ योग, विनय प्रवास, अंयनर योग, बिक्रम योग, अष्टांग योग, कुंडलिनी योग अनुस्वार योग, जीवमुक्ति योग, भुजंगासन योग आदि आदि कराया। कार्यशाला आयोजन विभाग की प्राध्यापिका डॉ़ दीपा आर्या और शुभम विश्वकर्मा की ओर से कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...