मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता मुजफ्फरपुर से दिल्ली रूट की सबसे पुरानी ट्रेन वैशाली एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर से खुलने वाली सप्तक्रांति का हाई स्पीड ट्रेन होने का दर्जा खत्म हो गया है। रेलवे ने हाई स्पीड ट्रेन के रफ्तार मानक को 20 किमी प्रति घंटे बढ़ा दिया है। अब 130 किमी प्रति घंटे या इससे अधिक रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों को ही हाई स्पीड ट्रेन का दर्जा दिया जाएगा। इस कारण वैशाली, सप्तक्रांति के अलावा मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली बिहार संपर्क क्रांति और स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट का भी हाई स्पीड का दर्जा छिन गया है। इन ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 110 किमी है। इसे लेकर रेलवे बोर्ड के निदेशक विद्युत अभियांत्रिक (चल स्टॉक) विकास आनंद ने पूमरे सहित सभी जीएम को पत्र भेजा है। इसके अलावा हाई स्पीड ट्रेनों पर सहायक लोको पायलट की तैनाती को ...