मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गोरखपुर रूट पर एनआई की वजह से मुजफ्फरपुर आने वाली वैशाली, आम्रपाली, अवध-असम एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनें शनिवार को एक से साढ़े सात घंटे तक की देरी से जंक्शन पहुंची। इसमें डाउन 12554 वैशाली सुपरफास्ट साढ़े सात घंटे की देरी से रात 9.20 मिनट पर पहुंची। इस ट्रेन का मुजफ्फरपुर में समय दोपहर 02.28 बजे है। वहीं, 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस 5.21 घंटे, 15910 अवध असम छह घंटे, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन 2.40 घंटे, 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति 1.25 घंटे और 02564 नई दिल्ली बरौनी क्लोन 7.03 घंटे की देरी से मुजफ्फरपुर पहुंची। वहीं, अप 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट अपने नियत समय सुबह 10.50 बजे से 1.20 घंटे की देरी से मुजफ्फरपुर दोपहर 12.10 बजे पहुंची। 15909 अवध असम भी एक घंटे की दे...