नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- Vaishakh Vinayak Chaturthi Upay: वैशाख विनायक चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित है। जिस व्यक्ति पर गणेश जी की कृपा बनी रहती है, उसके जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियां भी बनी रहती हैं। वैशाख विनायक चतुर्थी के शुभ मौके पर अपनी राशि अनुसार कुछ उपाय करने से जीवन के कष्टों और रुपए-पैसों से जुड़ी दिक्कतों को दूर किया जा सकता है। इसलिए सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए वैशाख विनायक चतुर्थी पर करें राशि अनुसार ये खास उपाय-वैशाख विनायक चतुर्थी पर करें ये उपाय, होगी समृद्धि ही समृद्धि मेष राशि- मेष राशि के लोग वैशाख विनायक चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश का गंगाजल से अभिषेक करें और उन्हें लाल चंदन लगाएं। यह भी पढ़ें- वैशाख विनायक चतुर्थी कल, जानें पूजन मुहूर्त, विधि व उपाय वृषभ राशि- गणपति जी का आशीर्वाद पाने के लिए वृषभ राशि के लोग ॐ गं गणप...