नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- Vaishakh Vinayaka Chaturthi 2025, वैशाख विनायक चतुर्थी कल: भगवान गणपति को समर्पित है वैशाख विनायक चतुर्थी है। मई के महीने की विनायक चतुर्थी वैशाख विनायक चतुर्थी कहलाएगी। इस दिन व्रत रखने व गणेश जी की आराधना करने से संतान सुख व समृद्धि का वास होता है। शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन विनायक चतुर्थी व्रत रखा जाएगा। पंचांग के अनुसार, चतुर्थी तिथि 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 2 बजकर 13 मिनट पर शुरू होगी व 1 मई के दिन सुबह 11:23 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार, यह व्रत 1 मई को रखा जाएगा। आइए जानते हैं पूजन के शुभ मुहूर्त, विधि व उपाय- यह भी पढ़ें- मई में विनायक चतुर्थी कब? जानें इस दिन क्या करें व क्या नहींपूजन मुहूर्तब्रह्म मुहूर्त 04:14 से 04:57अभिजित मुहूर्त 11:52 से 12:45विजय मुहूर्त 14:31 से 15:24गोधूलि मुहूर्त 18:5...