भभुआ, मई 12 -- मां काली मंदिर परिसर में गवहेली पूजा करने की पुरानी रही है परंपरा ग्रामीणों ने दर्शनिया से पूछे भूत, वर्तमान व भविष्य को लेकर सवाल (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की टोड़ी पंचायत के राधाखांड़ गांव में सोमवार को वैशाख पूर्णिमा पर गवहेली पूजा की गई, जिसमें पूरे गांव के महिला-पुरुषों ने भाग लिया। इस पूजा को लेकर ग्रामीण कई दिनों से तैयारी कर रहे थे। सुबह में मंदिर की साफ-सफाई कर स्वच्छ पानी से धुलाई की गई। काफी संख्या में ग्रामीण मां काली मंदिर में आयोजित पूजा में शिरकत किए। प्रखंड के सभी गांवों मे मां काली की पूजा वैशाख, ज्येष्ठ और सावन के शुक्लपक्ष की पूर्णिमा के दिन महाकाली की पूजा की जाती है। यह पूजा गांव के दर्शनिया द्वारा की जाती है। पूजा के दौरान ग्रामीणों ने गांव में सुख, शांति, समृद्धि को लेकर भूत, भविष्य व वर्...